Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी ने निभाया संतों से किया वादा, अयोध्या धाम के सभी मंदिरों को किया कर मुक्त

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अयोध्या (Ayodhya) नगर निगम को खास निर्देश दिए हैं। अयोध्या (Ayodhya) धाम के 12,000 से अधिक मठ, मंदिर, धर्मशालाएं और धर्म से जुड़ी संस्थाएं कर मुक्त (Tax free) करने का निर्देश सीएम योगी (CM Yogi) की तरफ से दिए गए हैं।

बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi) के पिछले कार्यकाल में अयोध्या धाम के संत और महंतों ने मुख्यमंत्री से अयोध्या धाम के मठ मंदिरों को कर मुक्त करने की गुजारिश की थी। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की पूर्ण बहुमत से वापसी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अपने अयोध्या धाम के पहले दौरे पर पहुंचे।

योगी आदित्यनाथ ने संतों से किए अपने वादे को पूरा करते हुए अयोध्या नगर निगम को निर्देश दिया है कि अयोध्या धाम के सभी मंदिरों को कर मुक्त किया जाए, साथ ही अयोध्या धाम के मठ, मंदिरों से हाउस टैक्स और वाटर टैक्स न लेने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामकथा संग्रहालय में हुई मंडली समीक्षा बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं।

सीएम बनने के बाद रामलला के दरबार में योगी ने लगाई हाजिरी

सीएम ने पूरा किया संतों से किया वादा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 अप्रैल 2022 से मठ-मंदिरों, धर्मशालाओं और धर्मार्थ से जुड़ी संस्थाओं से कमर्शियल टैक्स न लेने का निर्देश जारी किया है। सीएम योगी ने यूपी की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के बाद पिछले कार्यकाल में किया गया वादा पूरा किया है। बता दें कि अपने पिछले कार्यकाल में यीएम योगी ने अयोध्या धाम के 55 से भी अधिक दौरे किए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या धाम पहुंचकर सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। उसके बाद उन्होंने राम जन्मभूमि में राम लला के दर्शन किए। इसके साथ ही यूपी के सीएम ने चैत्र रामनवमी के प्रमुख मेले की तैयारियों का जायजा भी लिया।

राम मंदिर निर्माण कार्य का लिया जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि पर चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने बड़े भक्तमाल की छावनी में साधु-संतों से मुलाकात की। बड़े भक्त माल से योगी आदित्यनाथ का काफिला मणिराम दास छावनी की ओर रवाना हुआ। मणिराम दास छावनी पहुंचकर सीएम योगी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

राम नवमी मेले की तैयारियों का जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदू नव वर्ष पर अयोध्या धाम में होने वाली रामकोट परिक्रमा में भी हिस्सा लिया। रामकोट की परिक्रमा कर रहे संत- महंतों से उन्होंने पोस्ट ऑफिस तिराहे पर मुलाकात की। इसके बाद सीएम ने अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया, यहां पर सीएम योगी ने 2 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र राम नवमी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मेले में किसी प्रकार की कोताही न बरतने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।

Exit mobile version