Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम बनने के बाद रामलला के दरबार में योगी ने लगाई हाजिरी

अयोध्या। सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi) अपने दूसरे कार्यकाल में शुक्रवार को पहली बार अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे हैं। यहां पर वह श्रीरामलला (Ramlala) तथा हनुमान गढ़ी (Hanmangarhi) मंदिर में दर्शन-पूजन किया। जहां उन्होंने रामलला और हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाई और दर्शन पूजन किया।

हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन महंत प्रेमदास सहित अन्य संतों से भी आशीर्वाद लिया। उसके बाद चैत्र रामनवमी मेले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मंदिर के निर्माण कार्य पर उनका विशेष फोकस भी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के कुछ वरिष्ठ संतो से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद बलरामपुर जाएंगे, जहां मां पाटेश्वरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और रात में वहीं रुकेंगे।

सीएम योगी ने रामलला के किए दर्शन, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री के रूप अपने पहले कार्यकाल में पांच वर्ष में योगी आदित्यनाथ ने 42 बार अयोध्या आने का रिकार्ड बनाया था। इतना ही नहीं 25 मार्च 2020 को उन्होंने श्रीरामलला को टेंट से निकालकर मानस मंदिर में स्थापित किया था। वह लगातार राम मंदिर के निर्माण कार्य की निगरानी भी कर रहे हैं।

Exit mobile version