वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। सीएम ने यहां सतुआ बाबा आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम से पहले बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने षोडषोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन किया।
योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) मुख्यमंत्री बनने के बाद अबतक 91 बार विश्वनाथ दरबार में मत्था टेक चुके हैं। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री योगी ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन किया और दुनियाभर से आने वाले आस्थावान सनातनधर्मियों के लिए की गयी व्यवस्थाओ को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।