Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से की मुलाकात

पंचम दीपोत्सव के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी, श्री राम जन्म भूमि मंदिर का दर्शन पूजन करने के पश्चात मंदिर के निर्माण की जानकारी लेने के साथ निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने बड़ा भक्तमाल पीठाधीश्वर महंत कौशल किशोर दास एवं उत्तराधिकारी अवधेश दास से भेंट कर वहां स्थित गौशाला को देखा। मुख्यमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से भेंट कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने राम कथा पार्क निकट स्थित सरयू होटल में शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से अयोध्या के विकास पर चर्चा की तथा लोकार्पण की गई परियोजनाओं को आम जनमानस के प्रयोग में लिए लाने हेतु जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा तथा जिन लोकार्पित परियोजनाओं को हैंडओवर या अन्य कार्य करने हो तो उसको भी जल्द करने हेतु कार्रवाई करने को कहा। जिस पर मुख्यमंत्री योगी ने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा निर्मित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर व प्रेस क्लब को हैण्डओवर की कार्यवाही करने को कहा, जिसे आम जनमानस एवं सम्बंधित पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री ने दीपावली की हार्दिक शुभकामना देते हुए पंचम दीपोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक, पुलिस, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या को की जनता एवं मीडिया को सफल आयोजन के लिए बधाई दी है। उसके बाद रामकथा पार्क हेलीपैड से गोरखपुर के लिए प्रस्थान किया।

इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ, विधायक रामचन्द्र यादव, विधायक श्रीमती शोभा सिंह चैहान, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक एस.एम. सावंत, मण्डलायुक्त एम.पी. अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक के.पी. सिंह, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त एवं विकास प्राधिकरण अयोध्या के उपाध्यक्ष विशाल सिंह, उप निदेशक सूचना डाॅ मुरलीधर सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे।

Exit mobile version