Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनता दर्शन में CM योगी ने फरियादियों से की मुलाकात, कहा- कोविड टीका जरूर लगवाएं

CM Yogi in Janta Darshan

जनता दर्शन में CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने रविवार की सुबह जनता दर्शन में फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों को जनता की शिकायतों के समाधान में टालमटोल न करने की हिदायत दी और लोगों से कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। सीएम दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हैं।

योगी ने जनता दर्शन में हिन्दू सेवाश्रम की कुर्सियों पर बैठे फरियादियों से बारी-बारी मुलाकात की। उनकी समस्याओं के समाधान का आश्‍वासन दिया। साथ मौजूद अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित भी किया। जिला स्तरीय शिकायतों के लिए डीएम और एसएसपी और मण्डल के जिलों से आने वाली शिकायतों के लिए कमिश्नर और आईजी को निर्देशित किया।

देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 43 हजार से अधिक नए मामले

सीएम ने लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर टीके जरूर लगवाएं। इसके साथ ही नियमित रूप से मास्क पहनें और हाथ को बार-बार साबुन से भी धोएं। जनता दर्शन में सीएम 7.30 बजे से 8.15 बजे तक रहे।

जनता दर्शन से पहले हर बार की तरह मंदिर भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ का दर्शन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेका।

दो रुपए का लालच देकर चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, दरिंदा गिरफ्तार

उसके बाद भ्रमण करते गोशाला पहुंचे। यहां उन्होंने गो-सेवा की। गायों को गुड़ खिलाया। उसके बाद स्वान कालू के पास पहुंच उसे दुलारा।

Exit mobile version