Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूक्रेन से लौटे गोरखपुर के छात्रों से मिले सीएम योगी, बोले- मानसिक रूप से अपने आपको सशक्त रखिए

गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi) ने बुधवार को यूक्रेन (ukraine) से लौटे गोरखपुर के करीब 20 मेडिकल छात्रों (Medical Students) से सुबह मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक-एक छात्र को सकुशल यूक्रेन से लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार चिंतित है। नेशनल मेडिकल कांउसिल के साथ सरकार संपर्क में है। उन्होंने छात्रों से कहा कि पहले आप सभी मानसिक रूप से स्वस्थ्य हो जाएं।

कैरियर और आगे की पढ़ाई की व्यवस्था यहीं पर की जाएगी। सभी निश्चिंत रहें। बताते चलें कि मोदी सरकार के ऑपरेशन गंगा के जरिये गोरखपुर के 74 में से 70 छात्र वापस आ चुके हैं। अभी जिन 4 बच्चों को वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है, उसमें दो लोग पोलैंड एयरपोर्ट पर एंबेसी में है। जो हमारी इंडियन एंबेसी तक आ चुके हैं और बाकी दो लोग इस समय यूक्रेन से पोल्टावा पहुंच चुके हैं। उनको भी सुरक्षित लाने की व्यवस्था की जा रही है।

युद्ध कितने दिन चलता है और उसकी दिशा क्या होती है अभी कुछ कहा जा नहीं सकता। लेकिन आप लोगों को यहां पर अपने पाठ्यक्रम को देखना चाहिए। लगातार उसके बारे में आपको तैयारी करते रहना चाहिए। सरकार भी इस में इसके बारे में आगे सोच रही है कि क्या आगे हो सकता है? क्योंकि केवल सुरक्षित वापस लाना ही नहीं, बल्कि सभी छात्रों के कैरियर को भी लेकर के एक चिंता है।

यूक्रेन से लौटे छात्रों से सीएम योगी ने की मुलाक़ात, कहा- हौसला नहीं खोना

इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार विचार कर रही है कि कैसे इसे किया जा सकता है। फिलहाल आप सभी लोग सुरक्षित यहां पर आए हैं। इसीलिए मैंने आप लोगों को यहां पर बुलाया है। मानसिक रूप से एकदम स्वस्थ रहिए, कोई घबराहट नहीं होनी चाहिए। मानसिक रूप से अपने आपको सशक्त रखिए। कोई समस्या नहीं है, कोई चैलेंज नहीं है।

 

कहा कि उन्होंने चार मंत्रियों को भेजा, जिन्होंने छात्रों के लिए सारी सुविधाओं की व्यवस्था कराई। यूपी सरकार के भी अधिकारी दिल्ली एयरपोर्ट पर लगाए गए हैं, जो छात्रों को वहां से यूपी भवन ठहराकर उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं।

सीएम से मिले बच्चे, बोले मोदी-योगी हैं तो सब मुमकिन है

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम के प्रयासों से ही रोमानिया, पोलैंड और हंगरी से संबंध बेहतर होने के कारण मदद मिली और सभी सुविधाएं मिली।

Exit mobile version