Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी ने क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर जताया शोक

CM Yogi-yashpal

CM Yogi-yashpal

भारत को क्रिकेट का पहला विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका अदा करने वाले जुझारू क्रिकेट खिलाड़ी यशपाल शर्मा का 66 वर्ष की उम्र में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

भारत के लिए 37 टेस्ट मैच तथा 42 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलने वाले यशपाल शर्मा इंग्लैंड में खेले गए 1983 के विश्व कप में भारतीय टीम की जीत में भी नायक की भूमिका में थे। इस विश्व कम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उनकी 61 रन की पारी भारत की खिताबी जीत की नींव थी।

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा ने दुनिया को कहा अलविदा, खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर

फिल्म स्टार दिलीप कुमार के बड़े फैन यशपाल शर्मा ने उनके निधन के छह दिन बाद ही दुनिया छोड़ दी। क्रिकेट को कम समय दे पाने के कारण यशपाल शर्मा ने स्टेट बैंक में चीफ मैनेजर का पद छोड़ दिया था।

मुख्यमंत्री ने आज ट्वीट कर यशपाल शर्मा के निधन पर शोक संदेश में कहा कि प्रभु श्रीराम उन्हें अपने चरणों में स्थान दें । भारतीय क्रकेट में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति पूरी संवेदनायें ।

Exit mobile version