Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो बसों में आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

bus accident

bus accident

उत्तर प्रदेश के बहराइच के जरवलरोड थाना क्षेत्र में आमने-सामने दो बसों के बीच टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। टक्कर में दोनों बसों के चालकों के साथ एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यो में तेजी लाने एवं सभी घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर बुरा हाल है।

DM ने सरकारी डॉक्टर को लिया हिरासत में, डॉक्टरों के साथ थाने पहुचे CMO

जरवलरोड थाना क्षेत्र में गोंडा-बहराइच मार्ग पर शुक्ला ढाबा स्थित है। बीती रात लखनऊ से गोंडा जा रही रोडवेज बस  व गोण्डा से लखनऊ की ओर जा रही प्राइवेट बस की आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर में दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। जबरदस्त टक्कर होने के कारण दोनों बसों मे सवार चालक रामचंद्र, शिवनाथ शुक्ला पुत्र पप्पू शुक्ला निवासी माझा तरहट थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा व आकाश तिवारी पुत्र राम राखन निवासी भगहर बुलंद थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं। जबकि 10 लोग घायल हो गए।

बस हादसे की सूचना पर जरवलरोड थानाध्यक्ष अरुण द्विवेदी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि लोग खून से लथपथ पड़े थे। थानाध्यक्ष ने तत्काल घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी।

PM मोदी ने हनुमान जयंती पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

सूचना पर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानजंय सिंह व कैसरगंज की पुलिस मौके पर पहुंची। लगभग एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां से चार की हालत नाजुक होने के कारण इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

एएसपी कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि हादसे में दोनों बसों के चालक व एक यात्री की मौत हुई है, जबकि 9 लोग घायल हैं। जिनमें चार को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।

दुर्घटना में घायलों के नाम

हनीफ पुत्र अब्दुल हक निवासी सिरौला थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच। विजय शंकर पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी देदूभार थाना मटेरा जनपद बहराइच। प्रदुम्न तिवारी पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी लालापुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा। प्रदीप यादव पुत्र तिलकराम यादव निवासी बेदूभार थाना मटेरा जनपद बहराइच। हिमांशु दूबे पुत्र देवेन्द्र नाथ निवासी रमचेरा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा। प्रखर दूबे पुत्र देवेन्द्र नाथ निवासी रमचेरा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।

Exit mobile version