मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष कुलपति प्रो. यूपी सिंह के आवास पर जाकर उनका हाल जाना। और फिर मंदिर परिवार के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों संग गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित आवंला वृक्ष के नीचे प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंचने पर सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दर्शन के साथ ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर पूजा की। दरअसल, गोरखनाथ मंदिर की परंपरा के अनुरूप कार्तिक शुक्ल एकादशी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्रत रहते हैं।
यूपी बोर्ड : जूनियर हाईस्कूल 15 दिसंबर से खोलने से प्रधानाचार्यों का इनकार
अगले दिन आंवले के पेड़ के नीचे भोजन का प्रसाद ग्रहण कर पारण करते हैं। इसके साथ ही मंदिर के कर्मचारी और साधु-संत एक साथ आंवले के पेड़ के नीचे जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण करते हैं।
कल एकादशी थी, इस नाते पारन आज किया गया। परंपरा के अनुरूप ही सीएम योगी ने सांसद रवि किशन शुक्ल, विधायक विपिन सिंह समेत मंदिर परिवार के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं के साथ मठ के कार्यालय के सामने बने बगीचे में आंवले के पेड़ के नीचे पारण किया। मान्यता है कि इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे बैठने और भोजन करने से रोगों का नाश होता है।