Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हैदराबाद में भाग्यलक्ष्मी मंदिर पहुंचे सीएम योगी, पूजा-अर्चना कर लिया मां का आशीर्वाद

cm yogi

cm yogi

हैदराबाद। उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंचे है। आज सीएम योगी हैदराबाद में स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर (BhagyaLaxmi Mandir) पहुंचे और पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि हैदराबाद को असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है।

सीएम योगी (CM Yogi) से भाग्यलक्ष्मी मंदिर (BhagyaLaxmi Mandir) में दर्शन करने के लिए स्थानीय बीजेपी इकाई ने आग्रह किया था। जिसके बाद उनका कार्यक्रम तय हुआ है। हालांकि पहले वह शनिवार को मंदिर जाने वाले थे। लेकिन बाद में उसमें बदलाव कर दिया गया है।

सीएम योगी (CM Yogi) ने हैदराबाद में 2020 में हुए नगर निगम चुनाव में प्रचार किया था और ऐलान किया था कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जाएगा। इस चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली थी और हैदराबाद नगर निगम में बीजेपी को बहुमत मिला था और उसका मेयर चुना गया था।

सीएम योगी (CM Yogi) का मंदिर जाने के बाद साफ हो गया है कि बीजेपी आने वाले दिनों में दक्षिण भारत में हिंदुत्व के मुद्दे पर मुखर होगी। क्योंकि अयोध्या, काशी और मथुरा की तरह भाग्यलक्ष्मी मंदिर (BhagyaLaxmi Mandir) को लेकर भी विवाद है। कहा जाता है कि मंदिर का गर्भगृह चारमीनार की दिवार के नीचे हैं। गौरतलबह है कि सीएम योगी फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं और दक्षिण भारत में उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

मुलायम सिंह की समधन का हुआ तबादला, 25 साल से तक लखनऊ रही तैनात

असल में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक में शामिल हुए। सीएम योगी को कुछ दिनों पहले ही कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

भाग्यलक्ष्मी मंदिर को लेकर सीएम योगी पहले ही अपना रूख साफ कर चुके हैं और उन्होंने कहा था कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा। क्योंकि पहले हैदराबाद का नाम भाग्यनगर था। लिहाजा इसका नाम भाग्यनगर किया जाना जरूरी है।

Exit mobile version