Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने संत रविदास मंदिर में टेका मत्था, छका लंगर

cm yogi

cm yogi

वाराणसी। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का संदेश देने वाले संत श्री गुरु रविदास की जयंती (Sant Ravidas Jayanti) पर सीएम योगी (CM Yogi) सीरगोवर्धनपुर मंदिर में मत्था टेका और लंगर भी छका। इस दौरान उन्होंने साधु संतों से बात भी की।

योगी से पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी संत की जन्मस्थली पर हाजिरी लगाई। कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी भी कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित कई अन्य राजनीतिक हस्तियां भी आज सीरगोवर्धनपुर पहुंचेंगी।

सीएम योगी ने दी बधाई

दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम सभी को रविदास जयंती की बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार यहां के विकास काम के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले सीएम योगी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और अपने आने की जानकारी दी थी।

संत रविदास मंदिर में पीएम मोदी ने टेका माथा, श्रद्धालुओं संग बजाई झांझ

उन्होंने ट्वीट किया कि “आज मैं वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर में पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होऊंगा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन की सरकार उनकी पावन जन्मस्थली के समग्र विकास हेतु पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है”।

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं

इसके बाद उन्होंने लिखा कि “यह हमारा सौभाग्य है कि पूज्य संत रविदास जी की जन्मस्थली सीरगोवर्धन यूपी की सांस्कृतिक नगरी काशी में है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सीरगोवर्धन के सुंदरीकरण और पर्यटन विकास हेतु राज्य सरकार समर्पित भाव के साथ कार्य कर रही है। सीएम योगी ने बताया कि लाखों जनआस्था की भूमि सीर गोवर्धन में आज कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। इसके साथ ही संत शिरोमणि रविदास जी की स्मृति में पार्क निर्माणाधीन है।

Exit mobile version