Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा को CM योगी ने दी भावभीनी श्रद्धाजंलि

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उलगुलान आंदोलन के नायक बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की है।

श्री योगी ने बुधवार को ट्वीट किया “ जननायक, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अद्भुत योद्धा, आदिवासी समाज में क्रांतिकारी नवचेतना के सूत्रधार,‘जल, जंगल और जमीन’ की रक्षा के लिये अंग्रेजों के विरुद्ध ‘उलगुलान’ आंदोलन के महानायक ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्ण नमन।”

रांची जिले के उलिहतू गांव में 15 नवम्बर 1875 में जन्मे महान स्वतंत्रता सेनानी ने अंग्रेज सरकार की जमीदारी प्रथा का विरोध किया था। इसके बाद बिरसा ने जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ़ लोगों को जागृत किया तथा आदिवासियों की परम्पराओं को जीवित रखने के कई प्रयास किया।

CM योगी ने 23 लाख श्रमिकों को दी 230 करोड़ की सौगात, खाते में भेजे रुपए

1894 में बारिश न होने से छोटा नागपुर में भयंकर अकाल और महामारी फैली हुई थी। बिरसा ने पूरे समर्पण से अपने लोगों की सेवा की। उन्होंने लोगों को अन्धविश्वास से बाहर निकल बिमारियों का इलाज करने के प्रति जागरूक किया। सभी आदिवासियों के लिए वे ‘धरती आबा’ यानि ‘धरती पिता’ हो गये।

अंग्रेजों ने ‘इंडियन फारेस्ट एक्ट 1882’ पारित कर आदिवासियों को जंगल के अधिकार से वंचित कर दिया। अंग्रेजों ने ज़मींदारी व्यवस्था लागू कर आदिवासियों के वो गाँव, जहां वे सामूहिक खेती करते थे, ज़मींदारों और दलालों में बांटकर राजस्व की नयी व्यवस्था लागू कर दी। 1895 में बिरसा ने अंग्रेजों की लागू की गयी ज़मींदारी प्रथा और राजस्व व्यवस्था के ख़िलाफ़ लड़ाई के साथ-साथ जंगल-ज़मीन की लड़ाई छेड़ी। यह सिर्फ कोई बग़ावत नहीं थी। बल्कि यह तो आदिवासी स्वाभिमान, स्वतन्त्रता और संस्कृति को बचाने का संग्राम था।

यूपी में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, 14 जून से मजदूरों, रेहड़ी वालों के लिए चलेगा कैंपेन

बिरसा ने ‘अबुआ दिशुम अबुआ राज’ यानि ‘हमारा देश, हमारा राज’ का नारा दिया। देखते-ही-देखते सभी आदिवासी, जंगल पर दावेदारी के लिए इकट्ठे हो गये। अंग्रेजी सरकार के पांव उखड़ने लगे और भ्रष्ट जमींदार व पूंजीवादी बिरसा के नाम से भी कांपते थे। अंग्रेजी सरकार ने बिरसा के उलगुलान को दबाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन आदिवासियों के गुरिल्ला युद्ध के आगे उन्हें असफलता ही मिली। 1897 से 1900 के बीच आदिवासियों और अंग्रेजों के बीच कई लड़ाईयां हुईं। पर हर बार अंग्रेजी सरकार ने मुंह की खाई।

परेशान अंग्रेजी सरकार ने बिरसा को पकड़वाने के लिए 500 रूपये की धनराशी के इनाम की घोषणा की तो किसी अपने ही व्यक्ति ने बिरसा के ठिकाने का पता अंग्रेजों तक पहुंचाया। जनवरी 1900 में उलिहातू के नजदीक डोमबाड़ी पहाड़ी पर बिरसा अपनी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे, तभी अंग्रेज सिपाहियों ने चारो तरफ से घेर लिया। अंग्रेजों और आदिवासियों के बीच लड़ाई हुई। औरतें और बच्चों समेत बहुत से लोग मारे गये। अन्त में बिरसा भी 3 फरवरी 1900 को चक्रधरपुर में गिरफ़्तार कर लिये गये। नौ जून 1900 को बिरसा ने रांची के कारागार में आखिरी सांस ली।

Exit mobile version