अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि (70) का शव प्रयागराज में सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। आज उन्हें समाधि दी जाएगी। इससे पहले उनका शव अंतिम दर्शन के लिए बाघंबरी गद्दी मठ में रखा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाघंबरी मठ पहुंचकर नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि ये दुखद घटना है। इसलिए अपने संत समाज की ओर से और प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मैं स्वयं उपस्थित हुआ हूं। यह हमारे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने संत समाज की जो सेवा की है वह अविस्मरणीय है।
महंत नरेंद्र गिरि केस में सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पर शक, सामने आई ये बात
योगी ने कहा- दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नरेंद्र गिरि की मृत्यु के मामले में कई सबूत जुटाए गए हैं और कई वरिष्ठ अधिकारी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा। जांच एजेंसियों को निष्पक्ष ढंग से काम को आगे बढ़ाने दें। जो भी जिम्मेदार होगा उसे कानून के दायरे में लाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।