लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) आज इंडिगो की फ्लाइट शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी ने लखनऊ से वाराणसी की सीधी फ्लाइट का शुभारंभ किया है। एयरपोर्ट पर उन्होंने हरी झंडी दिखाई। साथ ही पहली महिला यात्री को सीएम ने टिकट दिया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि इंडिगो परिवार को बधाई। अब लखनऊ से काशी की सीधी उड़ान से लोगों को बहुत लाभ होगा। फ्लाइट से श्रद्धालुओं को लाभ होगा। काशी दर्शन में सुगमता होगी। यूपी में एयर कनेक्टिविटी का विस्तार हुआ।
सीएम योगी (CM Yogi) ने ये भी कहा कि पिछले 6 साल में विस्तार हुआ है। यूपी में आध्यात्मिक और भौतिक विकास हुआ है।यूपी के कई शहरों में हवाई सेवा शुरू की है। यूपी को एयरपोर्ट का हब बना रहें हैं। भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
पहली बार सीएम योगी से एक साथ मिले RLD के विधायक, सियासी चर्चाओं का दौर शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 महीने में अयोध्या एयरपोर्ट तैयार हो जाएगा। पहले घरेलू एयरपोर्ट पर काम नहीं किया गया है। आज के समय में हवाई सेवा जरूरी है।