उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 68वें बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, महान राष्ट्रभक्त, प्रखर शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 68वें बलिदान दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
यूपी में अब हर रोज दस लाख लोगों को टीका लगाने की तैयारी
देश की एकता और अखंडता का जो पाठ श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने पढ़ाया था, आज वह आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चरितार्थ होते हुए दिखाई दे रहा है।
‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना आज साकार हो रही है, यही डॉ. मुखर्जी के प्रति भारत की विनम्र श्रद्धांजलि है।
इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक व कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।