लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्य महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के कोरोना संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद उन्हें त्वरित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेदांता अस्पताल के डॉ. नरेश त्रेहन से सीएम योगी ने वार्ता की है। साथ ही प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।
.@ShriRamTeerth के अध्यक्ष पूज्य महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज के कोरोना संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई।
उन्हें त्वरित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेदांता अस्पताल के डॉ. नरेश त्रेहन से वार्ता की है।
प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) August 13, 2020
बता दें कि महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज को उपचार के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांत हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंहत के स्वास्थ्य की जानकारी ली और मथुरा के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि उन्हे इलाज के लिये मेंदाता भेजने की समुचित व्यवस्था करें। उन्होने कहा कि महंत के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और उन्हे जल्द से जल्द गुरुग्राम भेजें।
महंत नृत्य गोपाल दास बुधवार को यहां कृष्ण जन्मभूमि पर जन्माष्टमी के मौके पर आये थे। आज सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद डाक्टरों ने उनका एंटीजेन टेस्ट किया जिसमें कोरोना की पुष्टि हुयी है।
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास का कोरोना एंटीजन टेस्ट हुआ है। जांच में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। उन्हे मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। चिकित्साधिकारी डॉ. भूदेव ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास को हल्का बुखार और खांसी थी। सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें दवा दी गयी है और अब बुखार उतर गया है। खांसी में भी आराम है।