Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दलित कार्यकर्ता के घर पहुंचे सीएम योगी, परिवार संग किया भोजन

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में दलित परिवार के घर खाना खाया। तय कार्यक्रम के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद झूमिया गेट स्थित गोरखपुर फर्टिलाइजर पहुंचे।

यहां वे पार्टी के कार्यकर्ता दलित अमृतलाल भारती के घर गए और खाना खाया। सीएम योगी ने इस दौरान प्रदेश और देशवासियों के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं। यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी।

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई

दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है। ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है।

Exit mobile version