Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, गोड़धइया नाला व सैनिक स्कूल का किया निरीक्षण

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने गोड़धोइया नाले की सफाई का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने खाद कारखाना परिसर में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद वे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे।

वहां से शाम को ग्रीन सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिए। सीएम रविवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने दोपहर बाद हेलीकाप्टर द्वारा हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचे। वहां से परिसर में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल की प्रगति का निरीक्षण करने गए। सैनिक स्कूल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री गोड़धोइया नाला के सफाई कार्य का निरीक्षण किए।

पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के सामने खड़ा होना मेरे लिए भावुक क्षण था : नायडू

गोड़धोइया नाला का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने शाम को ग्रीन सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहां से लौटकर मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।

रविवार की सुबह सात बजे जनता दर्शन कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याएं सुनेंगे। सुबह करीब 10.30 बजे मंडलायुक्त सभागार में एडीजी जोन, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी, जीडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

Exit mobile version