मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की शाम गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर को 93.89 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 370 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें 150 परियोजनाओं का शिलान्यास और 220 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ।
मुख्यमंत्री ने नगर निगम परिसर में प्राइवेट, पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल से संचालित होने वाले म्यूजिकल फाउंटेन और फूड पार्क का भी लोकार्पण किया।
शाम चार बजे मुख्यमंत्री गोरखपुर क्लब पहुंचे। सभी परियोजनाएं 14वें व 15वें वित्त आयोग, अवस्थापना विकास निधि, अमृत योजना, सीवरेज एवं जल निकासी योजना और स्वच्छ भारत मिशन से होनी हैं। स्वागत महापौर सीताराम जायसवाल ने किया।
43 जिले हुए कोरोना मुक्त, CM योगी बोले- अभी और सतर्कता की अवश्यकता
मुख्यमंत्री ने वार्ड नंबर पांच में एक करोड़ 12 लाख 77 हजार रुपये से बनी डामर सड़क का भी लोकार्पण किया। चार करोड़ 11 लाख 67 हजार रुपये से लालडिग्गी पार्क में हुए जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण कर मुख्यमंत्री ने पार्क को नागरिकों को सौंपा। यहां ओपेन जिम के साथ ही आटोमेटिक घूमने वाला झूला भी लगाया गया है।