Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमित शाह के घर पहुंचे CM योगी, दोनों नेताओं के बीच अहम बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली पहुंचे हैं। योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ से दिल्ली में यूपी सदन आए और वहां से फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पहुंचे। यहां दोनों

नेताओं के बीच बैठक हो रही है। योगी आदित्यनाथ इसके बाद कल यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। योगी आदित्यनाथ की बीजेपी अध्यक्ष, गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात क्यों हो रही है, इसको लेकर अभी जानकारी नहीं दी गई है।

दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी पहले यूपी सदन पहुंचे। यहां कुछ देर बाद आराम करने के बाद वह गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे। यहां वह गृह मंत्री के अलावा बीजेपी के कई अन्य बड़े नेताओं से भी मिलेंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक के दौरान यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनेगी। इसके साथ ही यूपी संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं एके शर्मा के भविष्य को लेकर भी कुछ तय हो सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी के आगमन को लेकर गाजियाबाद की साहिबाबाद पुलिस अलर्ट पर रही। इसकी वजह ये थी कि पहले सीएम योगी दोपहर सवा दो बजे हिंडन पर उतरे और फिर यहां से उनका काफिला दिल्ली रवाना हुआ। वह आज रात यहीं गुजारेंगे। कहा तो ये भी जा रहा है कि शुक्रवार को वह प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं।

नाइजीरियाई ने ट्विटर को बैन कर भारतीय ऐप Koo को किया जॉइन

योगी आदित्यनाथ ऐसे समय में दिल्ली आए हैं, जब उत्तर प्रदेश की राजनीति में अंदरखाने काफी खटपट की बात कही जा रही है। दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की अमित शाह और नरेंद्र मोदी के साथ बन नहीं रही है और वो यूपी सरकार से खुश नहीं हैं। बीते कुछ दिनों में दिल्ली से कई नेता और संघ के पदाधिकारी लखनऊ आकर भाजपा नेताओं से मिले हैं। लखनऊ में लगातार बैठकों का दौर चला है। लखनऊ में बैठकों के बाद अब योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। जिसमें दिल्ली से उत्तर प्रदेश में एमएलसी बनाए गए पीएम नरेंद्र मोदी के खास अफसर रहे अरविंद शर्मा को भी जगह मिलनी है। योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार पर चर्चा के लिए ही गृहमंत्री अमित शाह, पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने आए हैं। हालांकि इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है और सिर्फ राजनीतिक गलियारों में ही इस तरह के कयास हैं।

Exit mobile version