उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कैराना पहुंचे हैं। वहां वह उन हिंदू परिवारों से मिल रहे हैं जिन्होंने बढ़ते क्राइम की वजह से कैराना छोड़ दिया था। लेकिन अब वापस लौट आए हैं। पलायन पीड़ितों से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने बगल में बैठी एक बच्ची से पूछा, ‘अब तो कोई डर नहीं है ना?’ इसपर बच्ची ना में सिर हिला देती है।
बता दें कि शामली के कैराना में पलायन के दौरान व्यापारी वर्ग कैराना से पलायन कर गया था। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घर वापसी करने वाले व्यापारियों से मुलाकात कर रहे हैं। ये परिवार अपने घर छोड़कर दिल्ली, हरियाणा और गुजरात तक चले गए थे।
मुलाकात के दौरान लोगों ने सीएम योगी से कहा कि पहले वहां गुंडाराज था। एक शख्स ने कहा कि वहां (कैराना) कश्मीर से भी बुरा हाल था। वहां मौजूद लोगों ने मुकीम काला का भी जिक्र किया। कैराना में उसका काफी आतंक था। वह इसी साल मई में चित्रकूट जेल में मारा गया था।
जन्मदिन पर आडवाणी के घर पहुंचे पीएम मोदी, केक काटकर हुआ सेलिब्रेशन
क्या है कैराना का मामला?
साल 2015 से 2017 के दौरान करीब 90 हिंदू परिवारों ने कैराना छोड़ दिया था। उन्होंने अपने घर के बाहर ‘यह मकान बिकाऊ है’ भी लिखा था। साल 2016 में कैराना से तत्कालीन भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने यह मुद्दा उठाया था। योगी सरकार का दावा है कि उन्होंने राज्य में अपराध को कम किया है, जिसके बाद ये परिवार वापस कैराना लौटे हैं।