प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने वाराणसी आ रहे हैं। रविवार शाम को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद दोनों साथ में सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। वहां से विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए रवाना हो गए। सीएम और भाजपा अध्यक्ष लोकार्पण कार्यक्रम के बाबत वरिष्ठ पदाधिकारियों संग तैयारियों पर चर्चा करेंगे एवं 13 व 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी सोमवार की शाम को गंगा में जल विहार करेंगे। संत रविदास घाट से शुरू होने वाले रोरो विवेकानंद में पीएम की अगवानी में भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। पीएम करीब ढाई घंटे तक काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों पर सजी दीपमाला, आतिशबाजी और लेजर शो की अनुपम छटा निहारेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्रियों से सुशासन सहित अन्य विषयों पर संवाद भी करेंगे।
सात वार नौ त्योहार वाली काशी अपने आराध्य के धाम के नव निर्माण के उत्सव में बम-बाम बोल रही है। जल, थल और नभ शिवमय होने के साथ ही हर-हर महादेव और बम भोले के जयकारों से गुंजायमान है। दुनिया भर के शिवभक्त इस ऐतिहासिक क्षण में भागीदार होने और मन भावन जटाजूट को एक पल निहारने के लिए काशी पहुंच रहे हैं।
PM मोदी के लोकार्पण के करते ही काशी के सात लाख घरों में बांटे जाएंगे सात लाख लड्डू
आलम यह है कि काशी की सड़के गुलजार है, होटलों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। पर्यटन उद्योग और अन्य कारोबार में चार चांद नहीं बल्कि हजार चांद लग रहे हैं। शहर में लगभग 80 तारांकित होटल सहित 800 छोटे-बडे़ होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला हाउस फुल है। 12 से 15 दिसंबर तक शहर के किसी भी होटल या गेस्ट हाउस में रूम नहीं है। ट्रवेल्स की गाड़ियां भी नहीं खाली है।
बड़े-बड़े तारांकित होटलों और गेस्ट हाउस में वीवीआईपी, वीआईपी और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों, नेताओं और अन्य लोगों के लिए बुक है। छावनी क्षेत्र के होटलों की पार्किंग फुल हो गई है। काशी और वरुणा जोन के अलावा ग्रामीण इलाकों, पड़ाव, रामनगर, पीडीडीयूनगर तक के होटल, गेस्ट हाउस के कमरे फुल हो चुके हैं।
इसके साथ ही खानपान, ट्रांसपोर्ट और अन्य कारोबार का सेक्टर भी बम-बम बोल रहा है। बनारस होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोकुल शर्मा ने बताया कि जैसा माहौल देव दीपावली पर होता है, उससे कहीं ज्यादा काशी शिवमय हो चुकी है। दूर-दूर के लोग काशी आ रहे हैं। इस माह तक होटलों की बुकिंग फुल चल रही है। ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है। टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि लोकार्पण उत्सव से पर्यटन उद्योग बम-बम हो गया है। लोग आ रहे हैं तो हस्तशिल्प उत्पादों की भी खरीददारी कर रहे हैं।