मथुरा। ब्रज कार्तिक रास महोत्सव मंगलवार जवाहरबाग में आयोजित होने वाला था लेकिन बारिश के चलते यह कार्यक्रम स्थगित करके बुधवार शाम सात आयोजित किया जाएगा। अपने निर्धारित समय से कुछ देरी से सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) मथुरा पहुंच चुके है वह रात्रि वेटेरिनरी कालेज में विश्राम करेंगे तथा सुबह अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
कार्तिक पूर्णिमा की धवल चांदनी के बीच महारास लीला का मंचन फिल्म अभिनेत्री एवं मथुरा सांसद हेमामालिनी (Hema Malini) मंगलवार रात करने वाली थी लेकिन उससे पहले ही शाम को तेज हवाओं ने अपना रुख सख्त कर लिया। बारिश के कारण खुले मंच पर होने जा रहा महारास आज स्थगित कर दिया गया है। अब श्रीकृष्ण संग हेमा मालिनी की महारास प्रस्तुति कल यानी बुधवार को शाम सात बजे इसी स्थल पर होगी।
बारिश के चलते आज का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर जाना था लेकिन खराब मौसम के चलते वे यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए सड़क मार्ग से मथुरा पहुंच गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बरसात के बीच गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। भारी सुरक्षा के बीच सीएम वेटेरिनरी कालेज के लिए रवाना हो गए। जहां वह रात्रि प्रवास करेंगे। नौ नवंबर की सुबह वह हेलीकाप्टर से आझई स्थित भक्ति वेदांत गुरुकुल इस्कान पहुंचेंगे। यहां वह भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के नवनिर्मित मंदिर और डेयरी प्लांट का लोकार्पण करेंगे। यहां से वह 11.10 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे।
उत्तराखंड स्थापना दिवस से पहले सीएम धामी का तोहफा, कर दी यह मुराद पूरी
एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में आठ एडिशनल एसपी लगाए गए हैं। इनके साथ एक-एक मजिस्ट्रेट भी तैनात किया गया है। 15 डिप्टी एसपी, 40 इंस्पेक्टर और 140 सब इंस्पेक्टर अलग-अलग स्थानों पर नियुक्त किए गए हैं। महिला और पुरुष कांस्टेबल 600 रहेंगे। आठ ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 60 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर और 200 कांस्टेबल को यातायात और पार्किंग व्यवस्था संभालने का कार्य करेंगे। पांच कंपनी पीएसी जवान भी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने को 80 कर्मचारी विभिन्न खुफिया एजेंसियों के रहेंगे।