Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामपुर में गरजे सीएम योगी, बोले- भूमाफियाओं की ऐंठन को दूर करके गरीबों को मुक्ति दिलाई

cm yogi

cm yogi

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में लोकसभा सीट पर 23 जून को होने वाले उपचुनाव में इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी और सपा पूरा दमखम लगा रही हैं। इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) मंगलवार को रामपुर के बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि रामपुर की अपनी धरोहर है, लेकिन कुछ लोग रामपुर की धरोहर को नष्ट करने के प्रयास में रहते थे। अगर किसी ने इसकी पहचान नष्ट करने की कोशिश की, तो जनता उसे सबक सिखाना भी जानती है।

जनसभा में सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को भूमाफियाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया है। इतना ही नहीं, भूमाफियाओं की ऐंठन को भी दूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की ओऱ से यहां बिना किसी भेदभाव के विकास का काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) बोले कि रामपुर के कारीगरों ने इस क्षेत्र को वैश्विक पहचान दिलाई है। साथ ही सरकार ने भी इसे दिशा में महत्वपूर्ण काम किया है।

सीएम योगी ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

इसके साथ ही सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि यहां के गुंडाराज माफियाराज को डबल इंजन की सरकार ने खत्म करने का काम किया है। हमने पिछले 5 साल में से 2 साल तो कोरोना के साथ लड़ाई की। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फ्री राशन, फ्री उपचार, फ्री वैक्सीन देने का कार्य किया। सीएम योगी बोले कि पहले की सरकार में गरीबों की जमीनों पर कब्जा हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता।

2022 के चुनाव में विधायक बनने के बाद आजम खान ने रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहे

Exit mobile version