Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देवीपाटन मंदिर पहुंचे सीएम योगी, मां पाटेश्वरी की करेंगे दर्शन पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पहुंचे गए हैं। वे यहां रात्रि विश्राम कर अगले दिन सुबह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मंगलवार शाम अपने निर्धारित समय 05:45 बजे से 25 मिनट विलम्ब 06:10बजे आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर हेलीपैड पहुंचा।

हैलीपेड पर देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी, दर्जा प्राप्त मंत्री चंद्र राम चौधरी, विश्व हिंदू महासंघ के विजय सिंह ने स्वागत किया।

अयोध्या में चल रही है बड़े जश्न की तैयारी, रामलला को लगेगा छप्पन भोग

इसके उपरांत सीएम का काफिला कार द्वारा शक्तिपीठ मंदिर पहुंचा। जहां शक्तिपीठ पर मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे, रात्रि में विश्राम के दौरान मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि रात्रि में ही भाजपा पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। अगले दिन सुबह बुधवार की सुबह मां पाटेश्वरी जी की दर्शन पूजन कर मंदिर में संचालित गौशाला जाएंगे।

Exit mobile version