मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में बने डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) के 500 बेड वाले कोविड केयर अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकीय प्रबंधन की जानकारी ली।
अवध शिल्प ग्राम में बने कोविड अस्पताल पर तैयारियों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री ने डीआरडीओ के अधिकारियों से जानकारी ली। डीआरडीओ के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मरीजों के आगमन, परिजनों के आवागमन के अलग-अलग रोड बनाए जाने, चिकित्सकों के रुकने और शौचालय की अलग व्यवस्था, मरीजों के लिए अलग शौचालय, 24 घण्टे ऑक्सीजन आपूर्ति, कंट्रोल रूम में ड्यूटी चार्ट की पूरी जानकारी दी।
आज अवध शिल्पग्राम, लखनऊ में @DRDO_India द्वारा बनाए जा रहे कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य व इलाज संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
कोरोना महामारी के विरुद्ध हमारी जंग पूरी ऊर्जा के साथ जारी है। हम मजबूती के साथ लड़ेंगे और कोरोना को परास्त करने में अवश्य सफल होंगे। pic.twitter.com/GB7IdPBe9e
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 30, 2021
मुख्यमंत्री के कोविड अस्पताल पहुंचने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी वहां पहुंचे। कोविड अस्पताल के संबंध में जिला प्रशासन ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि कोविड अस्पताल को अटल बिहारी वाजपेई कोविड अस्पताल नाम दे दिया गया है।
‘शूटर दादी’ चंद्रा तोमर की कोरोना ने ले ली जान, मेरठ के अस्पताल में चल रहा था इलाज
बताया जा रहा है कि डीआरडीओ के कोविड अस्पताल को दो मई से विधिवत शुरू किया जाएगा। लखनऊ वासियों के लिए अस्पताल को अनौपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है।