Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DRDO के कोविड अस्पताल पहुंचे CM योगी, चिकित्सकीय प्रबन्धन की ली जानकारी

CM Yogi reaches DRDO's Covid Hospital

CM Yogi reaches DRDO's Covid Hospital

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में बने डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) के 500 बेड वाले कोविड केयर अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकीय प्रबंधन की जानकारी ली।

अवध शिल्प ग्राम में बने कोविड अस्पताल पर तैयारियों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री ने डीआरडीओ के अधिकारियों से जानकारी ली। डीआरडीओ के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मरीजों के आगमन, परिजनों के आवागमन के अलग-अलग रोड बनाए जाने, चिकित्सकों के रुकने और शौचालय की अलग व्यवस्था, मरीजों के लिए अलग शौचालय, 24 घण्टे ऑक्सीजन आपूर्ति, कंट्रोल रूम में ड्यूटी चार्ट की पूरी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री के कोविड अस्पताल पहुंचने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी वहां पहुंचे। कोविड अस्पताल के संबंध में जिला प्रशासन ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि कोविड अस्पताल को अटल बिहारी वाजपेई कोविड अस्पताल नाम दे दिया गया है।

‘शूटर दादी’ चंद्रा तोमर की कोरोना ने ले ली जान, मेरठ के अस्पताल में चल रहा था इलाज

बताया जा रहा है कि डीआरडीओ के कोविड अस्पताल को दो मई से विधिवत शुरू किया जाएगा। लखनऊ वासियों के लिए अस्पताल को अनौपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है।

Exit mobile version