पूर्वांचल के मिर्जापुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह मंडलीय अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इसके बाद पोस्ट कोविड के दो मरीजों से बात कर वहां की मिलने वाली दवा वह अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। फिर उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन किए।
सुबह साढ़े 10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड कंट्रोल रूम पहुंचे। तीन मिनट निरीक्षण करने के बाद योगी आदित्यनाथ मंडलीय अस्पताल पहुंचे। वहां पर बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के बाद एसआईसी से ऑक्सीजन की क्षमता के बारे में जानकारी ली। साथ ही कोविड मरीजों के लिए बनाए गए एल-टू वार्ड और तीसरे चक्र के संक्रमण को देखते हुए बच्चों के लिए बनाए जाने वाले वार्ड के बारे में जानकारी ली।
नोएडा पुलिस की पहल, कोविड में अनाथ हुए बच्चों का सहारा बन शुरू की ‘आसरा’ मुहीम
एसआईसी ने बच्चों के लिए बनाए गए वार्ड और एल-टू के बारे में जानकारी दी। इसके बाद मुख्यमंत्री मेडिकल वार्ड में बने पोस्ट वार्ड में पहुंचे। वहां पर अलीमन और पूनम से बात की। मुख्यमंत्री ने पूछा कि वह कब भर्ती हुई थीं और दवा आदि मिल रहा है कि नहीं। बातचीत करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नुवाव गांव के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के साथ सांसद अनुप्रिया पटेल, आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार आदि रहे।
कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंट फुट पर रहे CM योगी, ऐसे किया इन्फेक्शन चेन को ब्रेक
मिर्जापुर दौरे के दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भ गृह में विधिवत दर्शन-पूजन किया। इसके बाद परिसर में स्थित अन्य विग्रहों के समक्ष शीश नवाया। वहां से बाहर निकलने के बाद विंध्य कॉरिडोर की झलक देखी। इस दौरान उनके साथ कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।