लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बीते दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों को फटकार लगाया। महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सीएम योगी सख्त हैं। मुरादाबाद और प्रयागराज की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर अफसरों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी।
मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर निर्वस्त्र लड़की के घूमने का वीडियो सामने आने का मामला हो या फिर प्रयागराज में मंगेतर के साथ जा रही लड़की के साथ मनचलों की अश्लील हरकत की घटना, बीते रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान महिलाओं के साथ हो रही ऐसी घटनाओं में पुलिस अफसरों की लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई।
प्रयागराज के मऊआइमा में मंगेतर के साथ जा रही लड़की को सुनसान इलाके में कुछ मनचले लड़कों ने रोककर बदसलूकी की थी। लड़की हाथ जोड़कर माफी मांग रही थी और मंगेतर लड़कों के पैर पकड़कर छोड़ने की मिन्नतें कर रहा था। इस घटना का वीडियो सामने आया। प्रयागराज पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार भी किया। फिलहाल पुलिस ने सभी तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिया था।
मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में निर्वस्त्र लड़की का वीडियो सामने आया। आरोप लगाया गया कि लड़की को अगवा कर गैंगरेप करने के बाद निर्वस्त्र छोड़ा गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इन दोनों ही घटनाओं पर सख्त नाराजगी जताई। मुरादाबाद पुलिस की जमकर क्लास ली गई।
मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर से गैंगरेप की घटना पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गैंगरेप नहीं हुआ था तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई में देरी और एक आरोपी की गिरफ्तारी पर सवाल करते हुए नाराजगी जताई कि जब गैंगरेप नहीं हुआ तो एक लड़का क्यों गिरफ्तार किया गया।
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक
अफसरों द्वारा मनगढ़ंत कहानियां बताने पर मुख्यमंत्री ने जमकर फटकारा। वहीं प्रयागराज की घटना पर मुख्यमंत्री ने साफ हिदायत दी कि ऐसे लोगों के खिलाफ नजीर पेश करने वाली कार्रवाई की जाए ताकि दूसरे लोग सबक लें और ऐसी घटनाओं पर लगाम कसी जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में एक अन्य घटना पर भी नाराज हुए ,जिसमें खनन माफिया एसडीएम जब्त डंपर को छुड़ा ले गए। इस घटना पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के अफसरों को हिदायत दी कि अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अफसरों पर वो कार्रवाई करेंगे।