देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को गोरखपुर मण्डल के चारों जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें जनपद के जन प्रतिनिधिगण एवं जिले के आला अधिकारी वर्चुअल माध्यम से कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने जनपद के समस्त विकास कार्यों को तय समय सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने तथा जनप्रतिनिधियों की शिकायत को मेरिट के आधार पर समयबद्धता के साथ निस्तारण हेतु प्रभावी अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने समीक्षा बैठक में लखनऊ से वर्चुअली प्रतिभाग कर जिला अस्पताल के जर्जर भवन, रिक्त पदों के सापेक्ष अधिकारियों की नियुक्ति, हेतिमपुर-महुआडीह मार्ग का मुद्दा उठाया। साथ ही देवरिया-कुशीनगर मार्ग को फोरलेन में बदलने की मांग की, जिससे जनपदवासी एनएच-28 तक आसानी से पहुॅच सके।
ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने जिला अस्पताल को मेडिकल कालेज से अलग करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल जन अपेक्षाओं की प्रभावी पूर्ति नहीं कर पा रहा है। विधायक रुद्रपुर जय प्रकाश निषाद ने रुद्रपुर सहित समस्त तहसीलों में मण्डी स्थापना का मुद्दा उठाया। कहा कि सभी तहसीलों में मण्डी स्थापित होने से किसानों को अपना उत्पाद बेचने में सहूलियत होगी। उन्होंने जनपद को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने की मांग की। विधायक बरहज दीपक मिश्रा शाका ने देवरिया-मऊ को जोड़ने वाले मोहन सेतु का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने का मुद्दा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
सीएम योगी की घोषणा के सापेक्ष कराये जा रहे 472 निर्माण कार्य
मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को प्रस्ताव तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने जनपद की जल निकासी व्यवस्था के लिए स्वीकृत परियोजनाओं के विलम्ब से प्रारम्भ होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जल निकासी परियोजना में विलम्ब होने की जबाबदेही तय कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, सीआरओ अमृत लाल बिन्द, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज आदि मौजूद रहे।