Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी बोले- यूपी पुलिस में 20 फीसदी बेटियों की होगी भर्ती

सीएम योगी CM Yogi

सीएम योगी

बलरामपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बलरामपुर में महिला सुरक्षा को लेकर ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरूआत की। उन्होंने महिलाओं के हित में अपने विचार रखते हुए कहा कि हम नारी को व्यावहारिक जीवन में भी ‘शक्ति’ के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी भाव को बढ़ाने के लिए आज यूपी सरकार उत्तर प्रदेश में एक नई योजना शुरू करने जा रही है। इस मौके पर उन्होंने एलान किया कि अब पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी।

दरअसल, महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ समेत मंडल के सभी जिलों में 180 दिन का विशेष मिशन शक्ति अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत लोगों को महिला सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। इस अभियान का पहला चरण 17 से 25 अक्टूबर तक रहेगा और इसका समापन अप्रैल में होगा।

चीन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 13 नये मामले

योगी सरकार के इस अभियान के बारे में योगी आदित्यनाथ ने संकल्प लेते हुए ट्विटर पर अपने विचार सांझा किए। उन्होंने लिखा, नारी ‘शक्ति’ की प्रतीक है। हमारी सनातन परंपरा में नारी पूजनीय है। नवरात्रि का अनुष्ठान इसी का द्योतक है। आवश्यकता है कि हम नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति का वाहक बनाएं, उनमें, स्त्री के प्रति सम्मान और स्वावलंबन की भावना का प्रसार करें। मिशन शक्ति इसी दिशा में एक प्रयास है।

उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार महिलाओं पर उनके सम्मान और अधिकार के लिए खास काम करेंगी। उन्होंने लिखा, आपकी सरकार प्रदेश की हर बेटी-हर महिला का सम्मान सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके स्वावलंबन के लिए प्रतिबद्ध है। जो लोग नारी गरिमा और स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, उनके लिए ‘नए उत्तर प्रदेश’ की धरती पर कोई जगह नहीं है। ऐसे लोगों की दुर्गति तय है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने लश्कर का आतंकी किया गिरफ्तार

उन्होंने सबसे पहले इस बारे में ट्वीट करते हुए यह भी बताया कि नवरात्रे के खास मौके पर उन्होंने महिलाओं के लिए इस मिशन शक्ति की शुरुआत की है। उन्होंने लिखा, शक्ति की आराधना के पावन अवसर ‘शारदीय नवरात्रि’ के प्रथम दिवस से प्रदेश में ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ किया जा रहा है। यह अभियान महिलाओं और बच्चों के प्रति सम्मान तथा सुरक्षा की भावना के प्रसार तथा महिला स्वावलंबन की आवश्यकता को नवीन आयाम प्रदान करने में सहयोगी होगा।

Exit mobile version