Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘… सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’, अनुज सिंह के एनकाउंटर के बाद बोले सीएम योगी

CM Yogi

CM Yogi

मिर्जापुर। सुल्तानपुर डकैती कांड का दूसरा आरोपी अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मारा गिराया है। इससे पहले बीते पांच सितंबर को हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाए जा रहे थे। वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो गुनाह करेगा वो भुगतेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले अपराधियों की सांठगांठ से सरकार चलती थी। अब माफिया कहते हैं- हुजूर छोड़ दें। उन्होंने सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर में कहा कि ये नए भारत का नया यूपी है। नए यूपी में सुरक्षा भी है तो सम्मान भी है। बेटी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता है। अगर कोई लगाएगा तो उसको खामियाजा भुगतना पड़ेगा। व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता। किसान की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। किसी गरीब की झोपड़ी को कोई उजाड़ने का दुस्साहस नहीं कर सकता है। अगर करेगा तो उसको उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

सुल्तानपुर डकैती कांड के एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह को STF ने किया क्लीन बोल्ड

सीएम योगी ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले के यूपी में माफिया समानांतर सरकर चलाते थे। कहीं खनन माफिया हावी था, कहीं वन माफिया, कहीं पशु माफिया तो कहीं संगठित अपराध में लिप्त माफियाओं का गिरोह समानांतर सरकारें चलाते थे।

जब उनका काफिला निकलता था तो सामान्य जनप्रतिनिधि सहम जाते थे। प्रशासन उनके सामने सैल्यूट देने के लिए मजबूर होता था और किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि उन पर हाथ डाल सकें।

‘अखिलेश जी की इच्छा पूरी हो गई…’, अनुज के पिता ने सपा मुखिया पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने आज के यूपी का उदाहरण देते हुए कहा कि आज आप देख रेह हैं कि माफिया आज गिड़गिड़ा रहे हैं। कह रहे हैं कि हुजूर एक बार जान बख्श दो बस। आगे से ठेली लगाकर पेट भर लेंगे, लेकिन किसी को छेड़ेंगे नहीं। किसी की संपत्ति पर कब्जा नहीं करेंगे। व्यापारी या राहगीर पर गोली नहीं बरसाएंगे।

Exit mobile version