देवरिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कृषि कानून को लेकर विपक्षी दलों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गरीब और किसान की पूरी जिम्मेदारी के साथ देखभाल करने वाली सिर्फ भाजपा की ही सरकारें हैं।
देवरिया में शनिवार को पार्टी के बूथ लेवल पदाधिकारी को सम्बोधित करते हुए श्री योगी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों के हितों की रक्षा के लिये जो कानून बनाया है। वह अन्नदाताओं की आर्थिक दशा सुधारने के साथ उनकी आमदनी को दोगना करने में सहायक बनेगा।
21 वीं सदी की चुनौतियों को देखते हुए यूएन में बदलाव जरूरी : पीएम मोदी
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो विपक्षी दल आज तक किसानों का शोषण करते आते थे,वे आज किसानों को बरगलाने का कार्य करते हुए इस कानून का विरोध कर रहे हैं। श्री योगी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिये बगैर कहा कि एक नेता को मालूम भी नहीं है कि गन्ना कब बोया जाता है? ऐसे नेता किसानों का रहनुमा बनने का प्रयास करते हुए कृषि संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे हैं।
यूपी के एक थाने की वसूली सूची वायरल, जानें कौन-कौन कितना देता है पैसा?
श्री योगी ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने किसानों के भले के लिए प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ ही सभी फसलों के उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य दें रही है। कृषि कानून बनने से अब देश का किसान अपनी पैदावार को ओने पौने दाम पर बेचने के लिए विवश नहीं होंगे।
प्रदेश के हर विकासखंड में एक भंडारण गृह ( कोल्ड स्टोरेज ) बनाया जाएगा जिसमें किसान अपनी उपज को रख सकता है लेकिन विपक्षी दल जो किसानों के साथ आज तक छल करता आया था,वह किसानों की सुधरती दशा देख अनाप शनाप आरोप लगाकर अपनी खीझ मिटाने का प्रयास कर रहा है।