उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए कृत संकल्पित है।
श्री योगी ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि एक अप्रैल से शुरू होने वाली गेंहू खरीद के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में अधिक समय तक इन्तजार न करना पड़े। एमएसपी के अन्तर्गत गेहूं क्रय वर्ष 2021-22 में खरीद का कार्य सुचारु ढंग से संचालित किया जाए।
उन्होने कहा कि गेहूं खरीद के दौरान कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि क्रय केन्द्रों पर पल्स आक्सीमीटर तथा इन्फ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता रहे।
यूपी में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, आठवीं तक के स्कूल चार अप्रैल तक बंद
इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश चंद अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार उपस्थित थे।