Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर में बोले- थर्ड वेव को लेकर हमारी तैयारियां पूरी

CM Yogi in Muzaffarnagar

CM Yogi in Muzaffarnagar

कोरोना प्रबंधन की जिलेवार समीक्षा के लिए ताबड़तोड़ दौरे कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने कोविड कण्ट्रोल को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इंतजामों का जायजा लिया।

उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्ष पर भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस वक्त जनता को धैर्य और साहस बढ़ाने की जरुरत थी, उस वक्त विपक्ष ने लोगों में पैनिक क्रिएट करने का काम किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस महामारी के दौर में कुछ लोगों ने जब जनता के मनोबल को बढ़ाना चाहिए था, उस समय उन्हें भड़काने की कोशिश की। जिससे जनता ऑक्सीजन के लिए दौड़ पड़ी। जनता पैनिक हो गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हम लोग 300 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम कर रहे हैं। मुज़फ्फरनगर में भी 6 ऑक्सीज के प्लांट लगाने जा रहे है। चार प्लांट यहां पहले से ही हैं।

UG और PG स्टूडेंट्स को राहत, यूपी सरकार कर रही है प्रमोट करने की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सपर्ट्स थर्ड वेव की बात कर रहे हैं। हमने थर्ड वेव को भी लेकर तैयारी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। लेकिन धैर्य रखने की जरुरत है। थर्ड वेव के लिए तैयारियां हमने कर ली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर  प्रदेश देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य है। अब तक हमने करीब साढ़े चार करोड़ टेस्ट किए हैं। गांवों में भी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के फॉर्मूले पर काम चल रहा है। टीकाकरण को भी तेजी से किया जा रहा है। अब तक डेढ़ करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

देश में कोरोना के 2.81 लाख के पार नये मामले, 3.78 लाख से अधिक रोगमुक्त

प्रदेश में तेजी से संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है। साथ ही सभी गरीब परिवारों को फ्री में राशन की व्यवस्था व रेहड़ी पटरी वाले कामगारों को एक हजार रूपये महीने सहायता दी जा रही है।

Exit mobile version