Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी बोले-लखीमपुर खीरी में छात्रा से दुराचार हत्या करने वालों पर लगे रासुका

लखीमपुर खीरी में छात्रा से दुराचार हत्या Student misbehaved in Lakhimpur Kheri

लखीमपुर खीरी में छात्रा से दुराचार हत्या

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी जिले में एक छात्रा से साथ हुई दरिंदगी की घटना पर सख्त रुख अपनाया है। बता दें कि अ​पराधियों ने छात्रा का दुराचार के बाद हत्या कर दी थी। इस घटना में शामिल अपराधियों के विरुद्ध योगी ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं।

लखनऊ जिला जेल प्रशासन के उत्पीड़न से परेशान कैदी ने लगाई फांसी

छात्रा के शोक संतृप्त परिवारीजनों के प्रति सीएम योगी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी।

कॉमन सिविल कोड और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हुआ, तो 50 वर्षों तक शासन करेगी बीजेपी

लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र की एक छात्रा गत 25 अगस्त को ऑनलाइन फॉर्म भरने कस्बे के साइबर कैफे गई थी, लेकिन वापस नहीं आई। परिवारीजन रात भर उसे खोजते रहे। अगले दिन मंगलवार की सुबह बेहजम-ओयल मार्ग पर सड़क किनारे सूखे तालाब में उसका शव पड़ा मिला। छात्रा के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और गला रेता हुआ था। मामले के आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

Exit mobile version