Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी बोले- दो मई के बाद जेल जाएंगे टीएमसी के रोमियो

Yogi

Yogi

बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के लिए दांव-पेच का दौर अभी भी जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (8 अप्रैल) को हुगली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। साथ ही, कहा कि सीएए विरोधी टीएमसी के वोट बैंक हैं। दीदी उन्हें कभी नहीं भगाएंगी।

महाकुंभ: 200 महिलाएं बनी नागा सन्यासी, मुंडन और प्रेयस मंत्रों के साथ पूरी हुई दीक्षा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों के दौरान टीएमसी के लोग हिंसा भड़काने में उनकी मदद कर रहे थे। उत्तर प्रदेश में हमने दंगाइयों के पोस्टर लगवाए और उनकी संपत्ति जब्त कर ली। ममता दीदी ऐसा कभी नहीं कर सकतीं, क्योंकि वह उन्हें टीएमसी के वोट बैंक के रूप में देखती हैं।

योगी ने फिर उठाया जय श्रीराम का मुद्दा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहनों-बेटियों की सुरक्षा के लिए बंगाल में भी उत्तर प्रदेश की तरह एंटी-रोमिया स्क्वायड चलाया जाएगा। सभी रोमियो जेल की सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे। दो मई के बाद तो दीदी भी जय श्रीराम बोलने लगेंगी।

Exit mobile version