Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को किया नमन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन किया।

उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत के पुनर्निर्माण में अप्रतिम योगदान दिया है। श्रद्धेय अटल जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर मैं उनके पैतृक गांव बटेश्वर धाम में जनपद की आगरा की 230 करोड़ की 11 लोक-कल्याणकारी परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करूंगा।

ट्वीट करते हुए सीएम योगी ने उन्हें ‘भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परम्पराओं के प्रबल संवाहक, युगद्रष्टा, ओजस्वी वक्ता, महान राजनेता, भाजपा का पितृ पुरूष बताया है। ऐसे दिव्य पुरूष भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर सादन नमन करता हूं। आपका ऋषि तुल्य जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा-दीप है।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, उत्कृष्ट शिक्षाविद्, भारतीय संस्कृति के जीवंत संवाहक केन्द्र ‘काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ के संस्थापक, ‘भारत रत्न’ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन किया है। लिखा है कि ‘महामना’ का व्यक्तित्व एवं त्यागमय जीवन हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर बताया है कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रदेश के एक करोड़ विद्यार्थियों के लिए एक करोड़ निशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के युवाओं के साथ प्रदेश सरकार है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए उन्हें राजनीति के उदारवादी ललाट, परम आदर्शवादी, महान कवि बताया है।

उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने उनकी पक्ति ‘हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं’ को लिखते हुए उन्हें याद किया है। कहाकि राष्ट्रवाद के प्रणेता, विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले जननेता और भारत मां के महान सपूत भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नमन करता हूं।

Exit mobile version