Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खटीमा में धामी के लिए सीएम योगी ने मांगे वोट, कहा- आप विधायक नहीं मुख्यमंत्री चुन रहे हैं

CM Dhami, yogi

CM Dhami, yogi

देहारादून। चम्पावत की जनता 31 मई को न सिर्फ अपना विधायक चुनेगी बल्कि उन्हें मुख्यमंत्री चुनने का भी मौका मिलेगा। चम्पावत उपचुनाव (Champavat By-election) के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। इससे पहले 28 मई को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी (CM Yogi) इस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) के लिए प्रचार करने पहुंचे। बता दें कि उत्तराखंड चुनाव के दौरान पुष्कर सिंह धामी खटीमा (CM Dhami) सीट से चुनाव हार गए थे। इसके बाद वे दोबारा चम्पावत सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।

28 मई को सीएम के लिए प्रचार कर रहे सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि आप विधायक को नहीं बल्कि मुख्यमंत्री को चुन रहे हैं। आपको सुनहरा अवसर मिला है। इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के दौरान ही उनको खटीमा में प्रचार करने का मौका मिला रहता तो नतीजे कुछ होते। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा, “उत्तराखंड चुनाव के दौरान मुझे कुछ सभाओं में आना था, लेकिन अचानक खटीमा का कार्यक्रम स्थगित करवाकर टिहरी कोटद्वार और अन्य स्थानों के कार्यक्रम लगवा दिए गए। रुद्रपुर में पीएम का कार्यक्रम होने के कारण उस समय चाहते हुए भी मैं खटीमा का दौरा नहीं कर पाया था। और मुझे इस बात का हार्दिक खेद था कि अगर हमलोग एक साथ खटीमा में गए होते खटीमा की तस्वीर कुछ और हो गई होती।”

2024 के चुनाव की ‘भूमि’ हमें अभी से तैयार करनी होगी : सीएम योगी

बता दें कि इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीती थी। और दोबारा सरकार में वापसी की। लेकिन स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) खटीमा से अपना चुनाव हार गए थे। हालांकि खटीमा सीट से ही पुष्कर धामी 2012 और 2017 में चुनाव जीते थे।

इस हार के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  को अपने लिए एक सीट खोजना पड़ा। ऐन मौके पर चम्पावत सीट से चुनाव जीतने वाले बीजेपी के विधायक कैलाश गेहतोरी ने विधायक पद से इस्तीफा दिया और सीएम धामी के लिए चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया।

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर धामी सरकार का बड़ा कदम, 5 सदस्यों की ड्राफ्टिंग कमेटी का किया गठन

सीएम योगी (CM Yogi) ने अपने संबोधन में विधायिकी छोड़ने के कैलाश गेहतोरी के फैसले की तारीफ की और कहा कि उन्होंने दूरदर्शी फैसला लिया है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखंड का विकास केवल बीजेपी कर सकती है। भाजपा ने जो कहा है, किया है। जो कहेंगे, वह करेंगे। उन्होने कहा कि सीएम धामी (CM Dhami) ने अपने अब तक के कार्यकाल में कुमाऊं सहित पूरे उत्तराखंड के समग्र विकास की नींव रखी है। अब चम्पावत के लोगों का एक-एक वोट इस नींव पर इमारत बनाने के काम आएगा।

Exit mobile version