रामपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (SP) ने अपने शासनकाल में सिर्फ गुंडा तत्वों को संरक्षण और पोषण दिया जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के एजेंडे में प्रदेश का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल रहा है।
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में रामपुर की तहसील बिलासपुर पहुंचें श्री योगी ने कहा कि सपा ने सिर्फ गुंडाराज कायम किया ना कि विकास कराया।विकास उनकी डबल डंजन की सरकार की देन हैं। उन्होंने कहा रामपुर जिस चाकू की पहचान से जाना जाता है। उस पहचान को भी इस सरकार ने खत्म कर लोगों को बेरोजगार किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने श्री गुरूनानक देव जी महाराज का चित्र व तलवार भेंट कर स्वागत किया। साथ ही स्वार-टांडा से भाजपा समर्थित पार्टी अपना दल एस के पूर्व प्रत्याशी नवाब हैदर अली उर्फ हमजा मियां ने मुख्यमंत्री को रामायण भेंट की।
जनता को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि सपा ने केवल गुंडाराज कायम किया, उनकी सरकार में अपराधियों पर कोई लगाम नही थी। दिन-दहाड़े बेखौफ होकर छेड़छाड़ आदि की घटनाओं को बदमाश अंजाम दे रहे थे। हमने उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।
’नए उत्तर प्रदेश’ के सुनहरे भविष्य के स्तंभ हैं बच्चे : सीएम योगी
सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां पर भी कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा कि रस्सी जल गई पर ऐंठ नहीं गई। उन्होंने कहा सरकार ने कोरोना काल में मुफ्त इलाज किया। कम से कम उसका तो धन्यवाद दे देते। आजम खां पर बोले अगर इलाज नहीं मिलता तो क्या होता।