मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर बेहद नाराज हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस तरह पुलिस के रवैए को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी ने ADG लॉ एंड ऑर्डर और DG इंटेलिजेंस के नेतृत्व में 2 कमेटियां बनाने के निर्देश दिया। कहा, दोनों कमेटियां प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों का रिकार्ड रिव्यू करेगी।
इसके बाद दोषी पाए जाने पर जबरन रिटायर और बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। दोनों कमेटियां जल्द सीएम योगी को अपनी रिपोर्ट देंगी।
मनीष गुप्ता केस: 20 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार, पीड़िता परिवार से मिलेंगे सीएम योगी
दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानपुर में जनसभा भी है। प्रशासन ने मनीष की पत्नी मीनाक्षी को CM योगी से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मनीष की पत्नी से फोन पर बात की थी।