मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या के दौरे पर हैं। इसी क्रम में सीएम योगी अचानक राम जन्मभूमि से निकलकर सुग्रीव किला के लिए रवाना हो गए। उन्होंने फ्लीट की गाड़ियों को मेन रोड पर छोड़कर सुग्रीव किला पहुंचे।
बताया जा रहा है कि महज सुरक्षा के जरूरी फ्लीट के साथ ही सुग्रीव किला पहुंचकर महंत जगतगुरु विश्वेश प्रपन्नाचार्य से मुलाकात करने पहुंच गए। सुग्रीव किला के पीठाधीश्वर से मुलाकात के बाद मणिराम दास छावनी जाएंगे मुख्यमंत्री। जहां मणिराम दास छावनी पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का हाल-चाल लेंगे। महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात के बाद हवाई मार्ग से सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
अयोध्या पहुंचे CM योगी, राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज का करेंगे निरीक्षण
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जिन 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं है। उन जिलों में भी मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे इसकी औपचारिकता पूरी हो रही है। मेडिकल काउंसिल में हम लोग आवेदन कर रहे हैं। कोरोना टेस्ट को लेकर सीएम योगी ने कहा कि आज हमारे पास तीन लाख से अधिक टेस्ट करने की क्षमता अकेले उत्तर प्रदेश में है। आज हमारे पास दो लाख बेड मौजूद है, जहां पर हम कोरोना मरीज को सुविधा दे सकते हैं।
इस सत्र में हम 9 नए मेडिकल कॉलेज के अप्रूवल लेने के लिए आवेदन किया है। सीएम योगी ने कहा कि 1947 से 2016 तक 69 वर्षों में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे। पिछले 4 वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश में 32 नए मेडिकल कॉलेज बना चुके हैं या बना रहे हैं।
सीएम ने कहा कि देश मे उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज होगा। अयोध्या को लेकर सीएम योगी ने कहा कि आने वाले समय में अयोध्या के जनप्रतिनिधियों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। कोरोना काल में हुई मौत को लेकर सीएम योगी ने कहा कि बहुत लोगों ने अपने परिजनों को खोया है। मैं उनके लिए संवेदना व्यक्त करता हूं।