लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्ता दोबारा मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर लगातार एक्शन ले रहे हैं। बुधवार को सीएम योगी ने ट्रेड टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर (trade tax assistant commissioner) को निलंबित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ ने असिस्टेंट कमिश्नर (प्रभारी) वाणिज्य कर, सचल दल, इकाई-बाराबंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
गुजरात में भी योगी की सुशासन की गूंज, भूपेंद्र पटेल ने की तारीफ
बयान में कहा गया है कि अधिकारी के खिलाफ विधिक व्यवस्थाओं का उल्लंघन करते हुए अपनी सुविधानुसार गलत तथ्यों, साक्ष्यों और कूटरचित प्रपत्रों का प्रबंध करने सहित भ्रष्टाचार के अनेक प्रकरण पाए गए हैं।