Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी आज दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेगे तमिलनाडु और केरल

cm yogi

cm yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु और केरल पहुंचेंगे। योगी 31 मार्च को तमिलनाडु में चुनावी दौरा करेंगे। आज सुबह सीएम 8:45 बजे विशेष विमान से कोयंबटूर पहुंचेंगे। इसके बाद योगी सुबह 11:40 पर पलियमकुलम में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. सीएम योगी 12:45 बजे थेरनिलाई थेडल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

थेरनिलाई से सीएम मदुरई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दोपहर 3:45 बजे विरुद्धनगर में अगली जनसभा को संबोधित करेंगे। विरुद्धनगर से रवाना होकर सीएम योगी शाम 5:45 बजे मण्डपम हेलीपैड पर उतरेंगे। सीएम का रात्रि विश्राम रामेश्वरम में होगा.1 अप्रैल को सीएम योगी केरल का चुनावी दौरा करेंगे। सीएम योगी सुबह रामेश्वरम (मण्डपम हेलीपैड ) से 8:45 बजे रवाना होकर मदुरई एयरपोर्ट सुबह 9:30 बजे पहुंचेंगे। मदुरई से सुबह 10:30 बजे सीएम कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट केरल पहुचेंगे।

असम विधानसभा चुनाव में 264 करोड़पति मैदान में, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति

केरल के कायमकुलम में 11:20 बजे मुख्यमंत्री योगी की पहली जनसभा हरिपद विधानसभा में होगी। अदूर में 12:45 बजे से 1:30 बजे तक मुख्यमंत्री योगी का रोड शो होगा। 2:45 बजे सीएम त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद 3 बजे से सीएम का रोड शो कझककोट्टम में 3:45 बजे तक चलेगा।

सीएम का अगला रोड शो कुरुमकुट्टी से परसल्ला तक शाम 4:20 बजे से 5:20 बजे तक चलेगा। रोड शो के बाद कट्टाकडा में शाम 6 बजे से शाम 6:45 बजे तक सीएम की सभा चलेगी. इसके बाद सीएम योगी शाम 7:30 बजे त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होकर रात 10:15 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

Exit mobile version