Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी 187 करोड़ के लागत वाले 37 भंडारगृहों का करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास

सीएम योगी cm yogi

सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राज्य के भंडारागार निगम द्वारा बनाये जाने वाले 37 भंडारगृहों (गोदामो) का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।

सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह 37 भंडारगृहों (गोदामो) का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इन भंडारगृहों की लागत 187 करोड़ रूपये है।

सोनू सूद के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले लोगों पर फूटा एक्टर का गुस्सा

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से मंडी परिषद उत्तर प्रदेश निगम को 37 जिलों में मंडी स्थलों पर पांच पांच हजार मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण राज्य सरकार द्वारा नामित सहकारी क्षेत्र की निर्माण इकाइयों/एजेंसियों यथा उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड व उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड के माध्यम से भारतीय खाद्य निगम के पी0ई0जी0 योजना के तहत निर्धारित मानक के अनुरूप कराया जा रहा है।

श्री वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भंडारण की समस्या तथा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के बेहद प्रयासों से गोदामों एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य कराया जाना संभव हो सका है। उन्होंने बताया कि गोदामों के निर्माण से प्रदेश में भंडारण की समस्या से राहत मिलेगी और किसानों द्वारा उत्पादित अनाज को वैज्ञानिक तरीके से सुरक्षित रखकर किसानों को लाभान्वित किया जा सकेगा

Exit mobile version