Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी दो दिसंबर को बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं से करेंगे मुलाकात : राहुल मित्रा

Rahul Mitra

Rahul Mitra

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले हफ्ते बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे और राज्य में प्रस्तावित फिल्म सिटी के भविष्य के बारे में चर्चा करेंगे। यह जानकारी फिल्म निर्माता राहुल मित्रा ने रविवार को दी।

साहब बीवी और गैंगस्टर और सरकार-3 जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके मित्रा ने बताया कि उन्हें भी दो दिसंबर को होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने सितंबर महीने में उत्तर प्रदेश के नोएडा में फिल्म सिटी बसाने की घोषणा की थी और फिल्म जगत को यहां फिल्म निर्माण करने का आमंत्रण दिया था।

आशिकी फेम राहुल रॉय को शूटिंग के दौरान आया ब्रेन स्ट्रोक, नानावटी में एड्मिट

मित्रा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की चुनिंदा फिल्म निर्माताओं, ओटीटी स्ट्रीमिंग मंच के वरिष्ठ कार्यकारियों और प्रमुख फिल्म निकायों के प्रमुखों के साथ मुंबई के पंच सितारा होटल में बैठक होगी।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में फिल्म निर्माता सुभाष घई, बोनी कपूर, राजकुमार संतोषी, सुधीर मिश्रा, रमेश सिप्पी, तिग्मांशु धूलिया, मधुर भंडारकर, उमेश शुक्ला, टी सीरिज के प्रमुख भूषण कुमार, पेट स्टुडियो की जयंतीलाल और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

Exit mobile version