Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी आज करेंगे आगरा-मथुरा तीन जिलों का दौरा, कोविड-19 की करेंगे समीक्षा

cm yogi

cm yogi

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा सहित आगरा-अलीगढ़ में कोविड—19 की समीक्षा करेंगे। वह यहां कोविड-19 अस्पताल और कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आने की सरकारी जानकारी जिला प्रशासन को मिल गई है। जिला प्रशासन के अधिकारी तेजी से मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गए है।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में बने कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के अलावा किसी एक अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिल सकते है। बुधवार देरशाम तक मुख्यमंत्री का अधिकृत प्रोग्राम प्रशासन को प्राप्त नहीं हुआ है।

लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 8 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे, सीएम तीन घंटे आगरा में रहेंगे। इसके बाद मथुरा जाएंगे, मथुरा में कोविड की समीक्षा बैठक के साथ किसी गांव में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के साथ बातचीत के बाद आखिर में अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे।

कोरोना से जंग में श्रीकांत शर्मा ने 50 लाख तो मुलायम ने दिए 30 लाख

अलीगढ़ में एएमयू यूनिवर्सिटी ज़्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि गुरूवार ही सीएम ने एएमयू के वीसी से फ़ोन पर बातचीत की है और एएमयू के ज़्यादातर स्टाफ़ कोरोना की चपेट में है। इसके बाद सीएम लखनऊ लौटेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। उसी के अनुरूप एसएन मेडिकल कॉलेज में तैयारियां भी शुरू करा दी गई हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कोविड हॉस्पिटल में सुविधाएं और बेहतर बनाई जा रही है। मेडिसिन विभाग में कोविड और पोस्ट कोविड मरीजों के लिए बेड संख्या बढ़ाकर 100 की जा चुकी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजय काला ने बताया कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के लिहाज से जरूरी तैयारियां की जा रही है।

Exit mobile version