गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर दो जनवरी को आयेंगे। यह जानकारी गोरखनाथ मंदिर सूत्रों ने दी है। मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर दो जनवरी को यहां पहुंचेगे।
CBSE Date Sheet 2021: 10वीं-12वीं की परीक्षाएं लिखित माध्यम से ही होंगी
इस दौरान गोरखनाथ मंदिर में 14 जनवरी से लगने वाले खिचड़ी मेला की तैयारियों और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान जिले के कैम्पियरगंज व पिपराइच के अलावा सहनवा में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे इसके अलावा श्री योगी के गोरखपुर कचहरी में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।