Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल कानपुर का दौरा करेंगे CM योगी, तीसरी लहर की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

cm yogi

cm yogi

वैश्विक महामारी कोरोना काल में दूसरी बार शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर आ रहे हैं। यह अलग बात है कि पहली बार पिछले वर्ष 27 अक्टूबर को घाटमपुर उपचुनाव के दौरान रैली को संबोधिति करने आये थे। इस बार उनका पूरा फोकस कोरोना संक्रमण पर होगा और कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

कोरोना संकमण की दूसरी लहर में कानपुर की स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी तरह से पोल खुल गई और मरीजों को अस्पताल में बेड से लेकर आक्सीजन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यही नहीं मौतों का आंकड़ा भी इस कदर बढ़ा कि गंगा किनारे घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ गई और परिजन टोकन लेने को मजबूर हो गये। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी सिस्टम पर पेच कसने के लिए शनिवार को शहर आ रहे हैं।

लॉकडाउन के नाम पर व्यापारियों से नहीं होगा दुर्व्यवहार : नंदी

मुख्यमंत्री के शहर आने की जानकारी पर अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई और तैयारियों में जुट गये। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार को शहर आ रहे हैं और कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। कोरोना संक्रमण के अलावा भी मुख्यमंत्री बैठक कर सकते हैं। इन सभी बिन्दुओं को लेकर तैयारियां की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शनिवार को 2:10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और वहां अधिकारियों से बात करेंगे। फिर वहां से 2ः55 से 3ः10 बजे नगर निगम आएंगे और इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर की व्यवस्था देखेंगे। इसके बाद 3ः15 बजे से 4ः20 बजे तक केडीए स्थिति अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम जाएंगे और अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

CM योगी कल सैफई का करेंगे दौरा, स्वास्थय सेवाओं का लेंगे जायजा

कानपुर मण्डल के अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे। इसके पश्चात सायं 4ः20 बजे से 4ः35 बजे तक मीडिया ब्रीफिंग करेंगे। फिर किसी गांव का 4ः50 से 5ः25 बजे तक भ्रमण कर निरीक्षण करेंगे। शाम 5.40 बजे पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version