यूपी में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है। सीएम योगी कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिए अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम सोमवार को सहारनपुर पहुंचेंगे। योगी यहां कोरोना को लेकर किये जा रहे इंतजामों का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री लगभग 3 घंटे तक जनपद में रहेंगे. मुख्यमंत्री के जनपद दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. सड़कों पर रंग-रोगन का कार्य चल रहा है। दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
प्रदेश में संचालित बाल गृहों के बच्चों को कोरोना से सुरक्षित बनाने पर मंथन
वहीं, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि कोरोना के पहले फेस में भी मुख्यमंत्री ने दौरा कर हालात की समीक्षा की थी। इस बार इस महामारी से निपटने के लिये मुख्यमंत्री फिर से जनपद दौरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सभी जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता भी करेंगे जिससे इस महामारी पर शीघ्र काबू पाया जा सके।
सीएम योगी का कार्यक्रम
>>दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर पुलिस लाइन हैलीपेड पहुंचेंगे
>> दोपहर 1:30 बजे कार से सर्किट हाउस सहारनपुर जायेंगे
>> दोपहर 14:05 बजे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर सहारनपुर का करेंगे निरीक्षण
>> 14:25 बजे सहारनपुर के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
>> दोपहर 15:45 बजे सहारनपुर मंडल के अन्य जनपदों के जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग करेंगे
>> इसके बाद 15:45 से 16:00 बजे तक मीडिया ब्रीफिंग होगी
>> शाम चार बजे बजे स्थानीय भ्रमण करेंगे
>> 16:35 बजे सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट से विमान से लखनऊ रवाना होंगे