Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी आज से वाराणसी दौरे पर, कोरोना से बचाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

cm yogi

The Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath calling on the Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Shri Arun Jaitley, in New Delhi on September 11, 2017.

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव की चल रही तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम वाराणसी आ रहे हैं।

दो दिवसीय वाराणसी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू ) में पंडित राजन मिश्रा कोविड चिकित्सालय, सर सुंदरलाल अस्पताल, ब्लैक फंगस वार्ड, इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर सिगरा का निरीक्षण करेंगे। कोरोना की तैयारियों का अधिकारियों से फीड बैक लेने के बाद समीक्षा बैठक भी करेंगे।

जिलाधिकारी के अनुसार समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद रात्रि विश्राम करेंगे। माना जा रहा है कि दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री टीकाकरण को लेकर चिरईगांव, चोलापुर स्वास्थ्य केंद्र तथा शहर के किसी एक अस्पताल का निरीक्षण भी कर सकते है। पूर्वांह 10 बजे मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर से मिर्जापुर जाएंगे। जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को देख प्रशासनिक अफसरों के अलावा विभिन्न विभागों ​के अफसर सुबह से ही तैयारियों में जुट गये।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी मई महीने में दूसरी बार वाराणसी आ रहे हैं। इससे पहले वह 9 मई को भी वाराणसी आये थे। पिछले महीने 9 अप्रैल को भी वाराणसी आए थे । इस दौरान उन्होंने बीएचयू और कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया था। मुख्यमंत्री वाराणसी सहित पूरे प्रदेश का दौरा कर महामारी पर नियंत्रण के लिए लगातार अफसरों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जमीनी हकीकत जानने के लिए कंटेनमेंट जोन के साथ संक्रमित मरीजों से भी मिल रहे हैं। उनके प्रयासों का नतीजा भी दिखने लगा है। जिले में कोरोना के संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है। अस्पतालों में आक्सीजन, बेड और अन्य जरूरी उपकरणों की उपलब्धता भी बढ़ रही है।

Exit mobile version